लखनऊ। मेट्रो के उद्घाटन से चंद घंटे पहले कार्यक्रम में तैनात एक गार्ड गश्त खाकर मेट्रो ट्रैक पर गिर गया। गनीमत रही कि मेट्रो रवाना नहीं थी। वहीं, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मीयों ने नीचे उतरकर गार्ड को उठाया। तत्काल उसे उपचार के लिए भेजा गया।
गश्त खाकर गिरा मेट्रो गार्ड