पटना। मुस्कान मूवीज और सरकार प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म 'जय वीरू' नए जमाने की कहानी कहती है, जो दोस्ती की पवित्रता को आज के दौर में भी सार्थकता से जोड़ती है। ऐसा कहना है भोजपुरी फ़िल्म 'जय वीरू' के निर्माता नासिर जमाल का। नासिर की मानें तो 'जय वीरू' एक कॉमर्शियल मसाला है। इसमें पारिवारिक इमोशन के साथ दो दोस्तों की जोड़ी दिखाई देगी। 'जय वीरू' में पहली बार दो फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार एक साथ नजर आने वाले हैं। भोजपुरी से दिनेशलाल यादव निरहुआ और हैदराबाद के सुपर स्टार मस्त अली हैं। वहीं, आम्रपाली दुबे और निशा सिंह फीमेल लीड हैं। कॉमेडी किंग प्रकाश जैश भी लोगों को हंसाते नजर आयेंगे। यह एक बेहतरीन फ़िल्म है। नासिर ने बताया कि फ़िल्म में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस की पसंदीदा और हिट पेयर यानी जुबली स्टार दिनेशलाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे नज़र आने वाली है। फ़िल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें फ़िल्म की भव्यता साफ - साफ झलकती है। यह दर्शकों के लिए अपीलिंग भी है।
गर्दा मचाने आ रही भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की फिल्म जय-वीरू