गंगा मैराथन में महिलाओं ने लिया हिस्सा, गंगा स्वच्छता की महिलाओं ने ली शपथ

वाराणसी। गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता का संदेश लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच हजार से अधिक छात्राओं और महिलाओं ने गंगा मैराथन में हिस्सा लिया। गंगा मिशन के अधिशासी निदेशक प्रोजेक्ट अशोक कुमार ने कहा हम लोग जनता के सहयोग से जिस तरह से गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए कार्य कर रहे हैं, उसकी सराहना पूरी दुनिया ने की। प्रयागराज में आयोजित कुंभ में दुनिया के कोने-कोने से लोग आए और डुबकी लगाई। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने लोगों से कहा कि जैसे हम अपनी मां की सेवा और आदर करते हैं वैसे ही हमें गंगा मां की सेवा और आदर करना चाहिए। प्लास्टिक और अन्य ऐसे पदार्थो से बने वस्तुओं का इस्तेमाल न करे। पानी को बेकार न होने दे। ग्लास में उतना ही पानी ले जितना कि पीना है। सुबह सात बजे से गंगा मिशन के अधिशासी निदेशक प्रोजेक्ट अशोक कुमार, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, डीएफओ नवीन शक्य और आरएसओ चंदमौलि पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर गंगा मैराथन की शुरुआत की। मैराथन से पहले महिलाओं ने शपथ ली कि वे गंगा को किसी कीमत पर गंदा नहीं होने देंगे। साथ ही लोगों को जागरूक भी करेंगे कि वह कहीं भी गंदगी न फैलाएं। गंगा मैराथन के नोडल अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि गंगा मैराथन में जिस तरह से छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया उससे महसूस हुआ कि अभी भी लोगों के मन में गंगा के प्रति बहुत श्रद्धा है।