एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने पकड़ी पौने दो करोड़ की विदेशी मुद्रा

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क की टीम ने बुधवार को लखनऊ से बैंकाक जा रही फ्लाइट से चार भारतीय यात्रियों पास से 1,73,63,498 रुपये की अवैध विदेशी मुद्रा बरामद की है। यह विदेशी करंसी बैग और हैंडबैग में छिपाकर ले जायी जा रही थी। सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के निर्देश पर उपायुक्त निहारिका लाखा ने कस्टम टीम से फ्लाइट संख्या डब्ल्यूई-334 में जा रहे चार यात्रियों के बैग की जांच कराई। उपायुक्त ने बताया कि उनके बैग में विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। इनमें अमेरिकी 'डॉलर', सऊदी 'रियॉल', जापानी 'येन' एवं 'यूरो' आदि बरामद हुई।