दो किमी दूर से कर देंगे दुश्मन सेना के बंकर तबाह

जबलपुर। सेना के जवान दो किलोमीटर दूर रहकर भी दुश्मन सेना के बंकरों को आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में बने 20एमएम एएमआर चलाकर आसानी से तबाह कर देंगे। एंटी मटेरियल रायफल (एएमआर) से चलाया गया एक कारतूस एक बंकर को ध्वस्त करके उसमें छिपे दुश्मनों की वहीं कब्र बना देगा। आयुध निर्माणी खमरिया ने इस वित्तीय वर्ष 2018-19 में 20एमएम कारतूस के तीन वर्जन बनाए हैं, जिनके नाम क्रमश: एचईआई, एसएपीएचईआई व टीपीटी हैं। ओएफके में बनाए गए इन कारतूसों के लिए जवान जरूरत के अनुसार प्रयोग करते हैं। इसमें एचएआई यानी हाई एक्सप्लोसिव, दूसरा एसएपीएचईआई यानी सेमी आर्मर पायरेसिंग हाई एक्सप्लोसिव इंसेंड्री और तीसरा टीपीटी यानी ट्रेनिंग प्रैक्टिस टास्क है। निर्माणी में 20एमएम कारतूस का उत्पादन करने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने सेना की जरूरत पर गहन विचार-विमर्श किया। इसके बाद लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर तैनात जवान को सुरक्षित रखकर दुश्मनों पर हमला करने से 20एमएम के तीन वर्जन बनाए, जो कि एंटी मटेरियल रायफल (एएमआर) से चलते हैं। सीमा पर तैनात जवान एएमआर से निशाना साधकर एक बार में एक कारतूस चलाएगा, जो डेढ़-दो किमी. दूर लक्ष्य को भेदकर वहां तबाही मचा सकता है।