नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन (06521/06522) विशेष ट्रेन को अब श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा तक चलाने का फैसला किया गया है। चार अप्रैल से 20 जून तक यह विशेष ट्रेन यशवंतपुर से प्रत्येक बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े छह बजे रवाना होगी। अगले दिन तड़के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी जहां से सुबह 3.50 चलकर उसी दिन सायं 06.50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में आठ अप्रैल से 24 जून तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्येक सोमवार को सुबह 05.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न तीन बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। विस्तार दिए मार्ग पर नई दिल्ली, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। हजरत निजामुद्दीन से ब्यास के बीच अनारक्षित कोच वाली विशेष ट्रेन (04011/04012) चलाने की घोषणा की गई है। 28 मार्च को शाम 07.50 बजे हजरत निजामुद्दीन से विशेष ट्रेन प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.50 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी दिशा में 31 मार्च को शाम 07.50 बजे ब्यास से चलकर अगले दिन सुबह 04.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। 17 जनरल कोच वाली यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
दिल्ली से वैष्णों देवी के लिए चलेगी विशेष ट्रेन