दिल्ली पुलिस के एक और अधिकारी थाम सकते हैं भाजपा का दामन

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक और उच्चाधिकारी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अतिरिक्त आयुक्त विजिलेंस पद से सेवानिवृत्त हुए आरके झा बुधवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से जुड़े। लगे हाथों उन्हें बीएमएस की मजदूर औद्योगिक इकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का चेयरमैन भी बना दिया गया है। उनके करीबियों के मुताबिक वह भाजपा के साथ सियासत में सक्रिय हो सकते हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस के पूर्व उच्चाधिकारी दीपक मिश्रा के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित झा को ऑटो, टैक्सी व टेंपो चालकों में लोकप्रिय माना जाता है। इसका अंदाजा उनके बीएमएस से जुड़ने के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की यूनियन ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी कांग्रेस व वामपंथी संगठन दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति से लगाया जा सकता है। यातायात पुलिस में तीन बार के कार्यकाल, विभिन्न जिलों के साथ ही विजिलेंस और रेलवे में उनकी तैनाती के दौरान उनके सहयोग और हितों में उठाए कदमों की चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित ऑटो व टैक्सी चालक कर रहे थे। बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर-कछूबी के रहनेवाले झा दिल्ली पुलिस में 1987 से सेवा दे रहे थे। वह पिछले साल ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी उपलब्धियों के खाते में वर्ष 2009 में पुरानी दिल्ली के ईदगाह से बूचड़खाना को शांतिपूर्ण तरीके से गाजीपुर स्थानांतरित करना हैं, क्योंकि सांप्रदायिक तनाव के डर के चलते कई सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा था। उन्होंने अपने भाषण में भविष्य के संकेत देते हुए कहा कि सबको साथ लेकर दिल्ली में ऐसी सरकार की स्थापना करना उनका लक्ष्य है जिसमें आने वाली पीढि़यां बेहतर तरीके से रह सके। इस अवसर पर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि झा ऑटो-टैक्सी चालकों की मदद को हमेशा तत्पर रहे हैं।