दबंग वकीलों के कब्जे में जिले का सूचना कार्यालय,जबरन बनाया उसे अपना दफ्तर
 

 

गोण्डा:-गजब है यहाँ तो गोंडा मुख्यालय स्थित जिला सूचना कार्यालय पर दबंग अधिवक्ताओं ने  कब्जा कर  उसे पूरी तरह से  अपना कार्यालय बना लिया है।कर्मचारियों को तो छोड़ो सूचनाधिकारी तक की हिम्मत नहीं पड़ती उसे खाली कराने की।

और तो और उसका परिसर भी उन्होने अपना वाहन स्टैण्ड बना लिया है।यह दबंग ई नहीं तो और क्या कहेंगे कि सूचना विभाग की कुर्सियों से लेकर टेबल तक पर उन्हीं का कब्जा रहता है व उसके बरामदे में अपना तख्ता भी अपने लोगों के लिये बैठाने हेतु डाल रखा है।

  जिला सूचना कार्यालय के सामने वकीलों की खड़ी रहती है बाइक सूचना विभाग की कुर्सी एवं बेंच पर जमाये है अपना कब्जा हैरान करने वाली बात यह है कि जहां पर पेपर की कटिंग होती है उसी कमरे में अधिवक्ताओं का बैग रखा जाता है। वहीं बताते चलें की जब प्रशासन का मुख्य अंग कहे जाने वाले सूचना कार्यालय को प्रशासन नही बचा पा रहा है तो बाकी तो राम भरोसे हैं जिला सूचना कार्यालय को अधिवक्ताओं ने अपना  कार्यालय बना रक्खा है और मजे की बात तो ये है कि सूचना अधिकारी चाह कर भी डर वश अधिवक्ताओं के चंगुल से मुक्त नहीं करवा पा रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या दबंग अधिवक्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा पायेगा प्रशासन जिला सूचना कार्यालय या फिर ये कहें की नहीं खाली होगा जिला सूचना कार्यालय लोग कयास ये भी लगा रहें हैं की अधिवक्ताओं के आगे बेबस है जिला प्रशासन इस लिए नही खाली हो पा रहा है अधिवक्ताओं के चंगुल से जिला सूचना कार्यालय।