चुनावी सभा के बाद शराब बांटने के मामले में शिअद पर कसा शिकंजा, नोटिस जारी

तरनतारन, जेएनएन। लोकसभा हलका खडूर साहिब में चुनावी सभा के बाद शराब बांटने के मामले में शिरोमणि अकाली दल पर शिकंजा कस गया है। जिला चुनाव अधिकारी ने शिअद के जिला अध्यक्ष प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा और जिला परिषद के पूर्व सदस्य गुरिंदर सिंह टोनी को नोटिस जारी कर दिया है। शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी बीबी जागीर कौर की चुनावी सभा के बाद शराब बांटने का मामला सामने आया था। गांव डेरा साहिब में टोनी ने बुधवार को बीबी जागीर कौर के पक्ष में चुनावी सभा रखी थी। इसके बाद टोनी के आवास पर कथित तौर पर शराब बांटने की वीडियो वायरल हुई थी। राज्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप सभ्रवाल से जवाब मांगा था। सभ्रवाल ने बताया कि जांच के दौरान एक वीडियो क्लिप हाथ लगा है। इसके आधार पर वल्टोहा व टोनी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वल्टोहा व टोनी का कहना है कि शराब बांटने के आरोप सियासी तौर पर बदनाम करने की साजिश है। वल्टोहा ने कहा कि गुङ्क्षरदर सिंह टोनी के आवास पर निजी समागम था। निजी तौर पर मिले न्यौते पर ही वहां गए थे। जिला चुनाव अधिकारी द्वारा भेजा नोटिस नहीं मिला है। टोनी ने कहा कि मेरे आवास पर पारिवारिक समागम रखा गया था जिसमें पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को भी बुलाया गया था। इस दौरान ग्रामीणों के लिए केवल सादा भोजन ही परोसा गया था। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष गोबिंद ङ्क्षसह लोंगोवाल ने फतेहगढ़ साहिब में कहा कि अकाली दल द्वारा तरनतारन रैली के बाद शराब बांटना गलत है। एसजीपीसी अपने स्तर पर इस मामले की जांच करवाएगी।