प्रयागराज : आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी जिले में 30 इनामी बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि फरार अपराधी लोकसभा चुनाव में खलल डाल सकते हैं। फरार अपराधी चुनाव में खलल न डालें, इसलिए इनकी गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू होने जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, जिले में करीब 68 शातिर अपराधी सूचीबद्ध किए गए थे। इन सभी अपराधियों पर 15 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक इनाम घोषित है। फरार बदमाशों में मऊआइमा के मो. जाबिर समेत 34 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। इस तरह कुल 38 बदमाश सलाखों के पीछे हैं और 30 जिले व आसपास के इलाकों में घूम रहे हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने फरार, वांछित समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की है। हालांकि सभी गिरफ्त में नहीं आ सके। अब यही अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। आइजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि अब ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सभी 30 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रयागराज के साथ ही प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में भी ये अभियान चलेगा।
चुनाव में खलल न डालें, ऐसे फरार इनामी बदमाश होंगे 'आल आउट'