प्रयागराज : लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। दोनों लोकसभा सीटों इलाहाबाद व फूलपुर के लिए विभिन्न 32 सरकारी विभागों के 205 अफसरों को तैनात कर दिया गया है। इसमें 26 उच्चाधिकारियों को निर्वाचन के अलग-अलग कार्यों के लिए नोडल अफसर बनाया गया है।
चुनाव में लगाए गए अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्हें निर्वाचन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही सामने न आने के लिए सचेत भी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दुबे ने बताया कि सीडीओ अरविंद सिंह को मतदान, मतगणना कार्मिक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति प्रेक्षकों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन कार्य का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कार्मिक से संबंधित सभी कार्यों, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी में पोलिंग पर्सनल डाटा की फीडिंग एवं उसकी चेकिंग (रिटायर्ड, दिव्यांग एवं मेडिकल ली कर्मचारी चिह्नांकन) के कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारियां
डीडीओ, डीआइओएस, बीएसए समेत 12 अफसरों को सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है। इस कार्य के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय स्तर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय को लगाया गया है। उप निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद दिलीप कुमार त्रिगुनायत को पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल की व्यवस्था, मानचित्र की तैयारी एवं अनुमोदन, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम की तैयारी के कार्यों का नोडल अफसर बनाया गया है। उनके साथ सात अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) का नोडल अफसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा को बनाया गया है। उनके साथ आठ अधिकारियों को सहायक नोडल अफसर बनाया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह को मतगणना शीट, मतदान व मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, ईवीएम, वीवीपैट का नोडल अफसर तथा एडीएम प्रशासन विजय शंकर दूबे को टेंटेज फर्नीचर, बैरीकेटिंग, लाउडस्पीकर तथा प्रकाश व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एडीएम आपूर्ति जितेंद्र कुमार कुशवाहा को जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट, वीडियो निगरानी टीम, उडऩदस्ता, स्टैटिक सर्विलांस टीम की नियुक्ति आदि कार्यों का नोडल अफसर बनाया गया है।एडीएम सिटी बने नोडल अधिकारी
एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, पीडीए सचिव दयानंद प्रसाद, पीडीए के चीफ इंजीनियर ओपी मिश्रा, सीआरओ भानु प्रताप यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जितेंद्र कुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मातादीन मौर्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह, जिला विकास अधिखारी पीके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राम नारायण विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए केके सिंह, महाप्रबंधक जलकल राधेश्याम सक्सेना, प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल मदन मोहन अग्निहोत्री, अपर नगर आयुक्त मुंसीर अहमद, पीडीए के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, पीडीए के विशेष कार्याधिकारी आलोक पांडेय, नगर निगम के आइटी अफसर मणिशंकर त्रिपाठी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अफसार अहमद, सीएमओ डॉ.जीएस वाजपेयी को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है।