चौकी इंचार्ज ने BJP नेता को गिरा कर सरेआम पीटा
यूपी के फर्रूखाबाद में एक चौकी प्रभारी ने बीजेपी नेता को सरेआम पीटा। बताया जा रहा है कि ये पूरा बवाल टेंपो हटवाने को लेकर हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगवा दिया और साथ ही चौकी प्रभारी के निलंबन की मांग करने लगे।

भाजपा के नगर मंत्री फतेहगढ़ गुंजन अग्निहोत्री निवासी गंगानगर कालोनी का लालगेट पर बिहारी बस सर्विस नाम से ट्रैवल्स है। शनिवार रात वह अपने ट्रैवल्स के सामने फोन पर बात कर रहे थे। इस बीच कादरीगेट चौकी प्रभारी बलराज भाटी वहां सड़क किनारे खड़े टेंपो हटवा रहे थे। गुंजन को सड़क किनारे खड़ा देख चौकी प्रभारी ने उन पर डंडा चला दिया और विरोध पर मारपीट की। गुंजन ने घटना की जानकारी साथियों को दी।

कुछ ही देर में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हो गए और लालगेट पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी जानकारी पर शहर कोतवाल रवि श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जाम खुलवाने के प्रयास में कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की व हाथापाई कर दी। चौकी प्रभारी के निलंबन तक जाम न खोलने की जिद पर अड़ गए। 

हालात देख वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। एडीएम विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह और सीओ सिटी रामलखन सरोज समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी मौके पर आए तो समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और चौकी इंचार्ज को तत्काल हटाए जाने की जिद पर अड़ गए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।