"मैं भी चौकीदार हूॅं" और "हम भी चौकीदार हैं" प्रधामंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के ट्विटर अकाउंट पर चौकीदार लिखते ही। देश में चौकीदार शब्द एक अभियान का रूप ले चुका है। मोदी के सभी समर्थक अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे चौकीदार लिख चुके हैं। लेकिन अब यह शब्द अकाउंट से निकलर लोगों की गाड़ियों के नंबर प्लेट तक पहुंच चुका है। वैसे तो भारतीय कानून कहता है कि किसी भी वाहन की नंबर प्लेट पर लिखे शब्द एकदम साफ शब्दों में दिखाई देने चाहिए। लेकिन कानून को ताख पर रखकर उनसे खिलवाड़ करना पुराना मामला हो गया है। एक विचित्र मामला मध्यप्रदेश से सामने आया जहॉं भाजपा विधायक पर उनकी कार की नंबर प्लेट के ऊपर चौकीदार लिखी हुई एक प्लेट लगाने पर जुर्माना लगाया गया। जैसा की आप तस्वीरों में देख सकते हैं महिंद्रा की सब -4 मीटर SUV नंबर प्लेट के ठीक ऊपर एक बड़ा नंबर प्लेट लगा है। भाजपा विधायक राम डांगोर के खिलाफ खंडवा पुलिस द्वारा चौकीदार पंधाना लिखवाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 51 के उल्लंघन के लिए चालान जारी किया गया है।
भाजपा विधायक को भारी पड़ा 'चौकीदार' शब्द का इस्तेमाल