बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के राजपूत नेवरी में बुधवार की रात को बीमारी व आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधेड ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से देखने पर वह फंदे से लटकता मिला। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार वह एक साल से एड्स से पीड़ित था। इसका इलाज भी परिवार की ओर से जैसे तैसे चलता था। पेंटर का काम कर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करता था। रात को वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर तक कमरा नहीं खुलने पर परिवार वालों को शक हुआ। इस पर खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। परिवार वालों के राेने व चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। कोतवाल शशिमौलि पाण्डेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की पड़ताल की।
बलिया में बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे एड्स पीडित ने फंदे पर लटक कर दी जान