बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका को मारी गोली

पूर्वी चंपारण। पूर्वी चंपारण जिले में सरकारी स्कूल की प्रधान शिक्षिका को बाइक सवार बदमाशों ने शन‍िवार को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वे घर (बरई टोला) से स्कूल जा रही थी। घायल शिक्षिका उर्मिला कुंवर है। वे अरेराज प्रखंड के नवसृजित राजकीय मध्य विद्यालय, बिंदवलिया कुर्मी टोला में कार्यरत है। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घर से स्कूल जाने के दौरान गोली मार दी। बदमाश दो की संख्या में बाइक पर सवार थे। दोनों ने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। ग्रामीणों ने जख्मी महिला शिक्षक को तत्काल अरेराज अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया है। इस बीच अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। हालांकि, किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों के बारे में कुछ जानकारी मिली है। जल्द ही दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। शिक्षक के बयान का इंतजार किया जा रहा है।