असम में बोले अमित शाह- रात में तरुण गोगोई और अजमल के बीच इलू-इलू होता है

असम में बीजेपी का मिशन-14 शुरु हो गया है. गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कालीबोर में रैली की. इस दौरान उन्होंने असम में घुसपैठ का मामला उठाया और कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम सभी घुसपैठियों को राज्य से हटाएंगे. तरुण गोगोई पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दिन में तरुण गोगोई और बकरुद्दीन अजमल आमने-सामने लड़ते हैं, लेकिन रात में दोनों के बीच इलू-इलू होता है. अपने बेटे को जिताने के लिए तरुण गोगोई इन दिनों अजमल के पैरों पर गिर पड़े हैं.  अमित शाह ने कहा कि असम की सभी 14 सीटों पर एजीएम, बोडोलैंड पार्टी और बीजेपी का गठबंधन जीतेगा. राज्य के विकास के लिए मोदी सरकार ने 2.94 लाख करोड़ रुपये दिए है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में देश की सरहदें सुरक्षित है. 70 साल में कांग्रेस ने असम के विकास के लिए कुछ नहीं किया. डॉ. मनमोहन सिंह असम से 20 साल तक राज्यसभा सदस्य रहे, लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने उरी और पुलवामा आतंकी हमले का घर में घुसकर बदला लिया है. उन्होंने कहा कि कालीबोर में गैंडों का शिकार किया जा रहा था, लेकिन हमारी सरकार में हमने शिकारियों को सलाखों के पीछे डाल दिया. काजीरंगा से कांग्रेस ने घुसपैठियों को शरण दी थी, लेकिन हमारी सरकार ने काजीरंगा से घुसपैठियों को भगा दिया है. अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने फैसला कर लिया है कि हम एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि हाथी हो या कमल हो, सबको जिताने का काम करें. असम की अस्मिता, भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए बीजेपी काम कर रही है. कांग्रेस ने सिर्फ राज किया, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. अमित शाह ने मोदी सरकार और सर्बानन्द सोनेवाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी, पाकिस्तान के आंतकी आकर हमारे जवानों के सिर काटकर जाते थे. मोदी सरकार के दौरान आतंकियों ने जुर्रत की तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक किया. देश की सीमाओं का सुरक्षित करना है तो यह काम सिर्फ बीजेपी और नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.