अरविंद केजरीवाल का कटाक्ष, बच्चों को चौकीदार बनाना है तो मोदी जी को वोट दें

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा के मैं भी चौकीदार चुनाव अभियान पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि अगर लोग बच्चों को चौकीदार बनाना चाहते हैं तो उन्हें पीएम मोदी को वोट देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं। अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनाना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ऑडियो के माध्यम से देश भर में लगभग 25 लाख चौकीदारों को संबोधित किया।
केजरीवाल ने वित्त मंत्री जेटली के लिए कहा कि आपके मुंह से जनतंत्र और सहयोग करने की बातें अच्छी नहीं लगती हैं। आप ने दिल्ली के लोगों का हर काम को रोका है। स्कूल, अस्पताल, सीसीटीवी कैमरे, मोहल्ला क्लीनिक जैसे कार्यों को आप ने रोका है। दिल्लीवालों के काम कराने के लिए हम आपके सामने रोए गिड़गिड़ाए, एक बार तो दस दिन भूख हड़ताल करनी पड़ी। क्या यही सहयोग की भावना है?