अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि 45 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को केंद्र की भाजपा सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 45 सालों में इस समय देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। अखिलेश यादव ने पहले ट्वीट कर कहा कि 45 वर्षों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है लेकिन जिनके पास नौकरी है, उन तक को पैसे नहीं मिले। अगले ट्वीट में सपा अध्यक्ष ने कहा कि आंकड़े छुपा कर भाजपा ने पैसे प्रचार पर खर्च किए पर अब देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधान मंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि कारोबारी ‘विकास’ पूछ रहा है, इस कागजी सरकार से छुटकारा कब मिलेगा। खेतिहर ‘विकास’ पूछ रहा है, कब मेहनत का दाम मिलेगा।   बेरोजगार ‘विकास’ पूछ रहा है, कहीं कोई काम मिलेगा?