नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया है। ईडी के वकील डीपी सिंह ने कहा कि हमारे पास वाड्रा के खिलाफ पर्याप्त सुबूत है। वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरुरत है। वाड्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने वाड्रा को किसी भी प्रकार की राहत देने का कोर्ट में विरोध किया। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट में भी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को राहत देने का विरोध किया था। ईडी ने वाड्रा की याचिका पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं और वाड्रा को कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। बता दें कि वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज एफआइआर को रद करने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की हुई है। गौरतलब है कि वाड्रा के खिलाफ विदेश में संदिग्ध संपत्ति की जांच चल रही है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है। ईडी ने लंदन में एक फ्लैट को लेकर वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि लंदन स्थित फ्लैट मनोज अरोड़ा के बजाय वाड्रा का है और फ्लैट हथियार डीलर संजय भंडारी से वर्ष 2010 में खरीदा गया था।
ED ने कोर्ट में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका का किया विरोध