देहरादून। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न अवैध गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग ने चाबुक चला दिया है। 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद से शनिवार तक आयोग ने करीब 61.82 लाख की शराब पकड़ी। इसके अलावा अन्य मादक पदार्थ भी पकड़े गए हैं। आयोग ने करीब 26.94 लाख रुपये नगद भी जब्त किया है। वहीं विभिन्न मामलों में 279 एफआइआर दर्ज की गई हैं। उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि 18 मार्च से 25 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नामांकन के कार्यदिवस पर दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन पत्र जमा नहीं किया जाएगा। आयोग की ओर से बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेशभर में 18 अवैध शस्त्र, तमंचा, कारतूस, चाकू, खुखरी बरामद की गई हैं। 19228 लाइसेंसी शस्त्र जमा किए गए हैं, जबकि 21 शस्त्र जब्त और 15 निरस्त किए गए हैं। अवैध बैठकों के दो मामले, प्रलोभन देने के एक मामले में कार्रवाई की गई है। 731 सार्वजनिक और 2293 निजी संपत्ति की पर्चे-पोस्टर चस्पा करने से सूरत खराब के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। उधर, शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पांचों लोकसभा सीटों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नामांकन के लिए तमाम औपचारिकता पूरी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी अधिकतम चार नामांकन भर सकता है। प्रत्याशियों को अपना अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा। प्रत्याशी संयुक्त खाता खोल सकता है। संयुक्त खाता केवल इलेक्शन एजेंट के साथ ही खोला जा सकता है। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह व उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार मौजूद थे।
अब तक 61 लाख की शराब और 26.94 लाख रुपये किए जब्त