आतंक को पनाह देने वालों को खत्म करना ही होगा- सुषमा स्वराज

अबु धाबी। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नाम तो नहीं लिया लेकिन पाकिस्तान को दुनियाभर में अलग-थलग करने की बात कही। सुषमा ने कहा कि जो भी देश आतंकियों को पनाह देते हैं और उन्हें दुनिया के सामने लाना ही होगा, ताकि उस देश में मौजूद आतंकियों को मिल रही शरण पर रोक लगे। सुषमा स्वराज अबु धाबी में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि साल 2019 बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं करीब सवा अरब भारतीयों का अभिवादन करती हूं, जिसमें 185 करोड़ से अधिक मुस्लिम भाई-बहन शामिल हैं। हमारे मुस्लिम भाई और बहन भारत की विविधता का सूक्ष्म रूप हैं।'