युवा मंच संगठन ने आतंकियों के परखच्चे उड़ाने पर बांटी मिठाई और चलाये पटाख़े भारतीय आर्मी को दी बधाई जो पाक में जी गुसजे मारा है। युवा मंच संगठन ने सार्थक गुप्ता के नेतृत्व में मिठाई बाँट कर पटाके चलाकर नारेबाजी कर शहीदों की शहादत के बदले का स्वागत कर खुशियां मनाई । सर्जिकल इस्टाइग पाकिस्तान में होनी चाहिये भारत की सेना के द्वारा अब । युवा मंच संग़ठन के पदाधिकारीयों ने बदायूँ में डीएम चौराहा पर ओजीत गुप्ता एवं आकाश सैनी के व दातागंज में सार्थक गुप्ता, बिल्सी में नईम अब्बासी, और जगत में प्रवेश कुमार के नेतृत्व में मिठाई बाँट कर व पटाखे चला के नारेबाजी कर जो पोक की बॉर्डर घुसकर जो आतंकवादियों को ढेर किया उसकी खुशी जाहिर की और संदेश दिया कि देश के लोगो की और पाकिस्तानी सरकार की गलतफहमी दूर हो गयी होगा जब भारतीय वायू स ेना ने जो मुँह तोड़ जवाब दिया है पूरे देश का दिल जीत लिया है हमारे देश की सेना और केंद्रीय नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि हम हमले का जवाब देने में सक्षम है। इस मौके पर युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा देश के जवानों की शहादत पर नेतागिर्दी की रोटियाँ नही सेकी जाती है हम बदला लेना जानते है और बदला लेकर हमनें दिखा दिया है कि हमारा देश कमजोर नही है और किसी लेवल पर आतंकवाद को बर्दाश्त नही किया जायेगा बदायूँ के युवाओं को अगर छूट दे दी जाये तो न्यूनतम सैलरी पर भारतीय आर्मी की सेवा करने को तैयार है और पाकिस्तान से लोहा ले सकता है पूरे भारत मे अब फ़िज़ा बदल रही है कि इस बदले के बाद लोकसभा चुनावों में फिर जनसमुदाय का मन बदला है भारत का व्यक्ति जागरूक हो गया है बदलाव की लहर है। संगठन प्रदेश सचिव हामिद रसूल व सचिन यादव ने कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा पाक को परास्त किया है आतंकी घटना रही हो या जंग का मैदान सेना ने देश का गौरव हमेशा बढ़ाया है, सच्चा मुसलमान इस्लाम कभी किसी आतंकवाद को पनाह नही देता और जो पनहा देता है उनका यही हाल होता जो भारतीय वायुसेना ने पाक में घुस के किया है "भारत से जो टकरायेगा वो चूर चूर हो जायेगा"।
युवा मंच संगठन ने आतंकियों के परखच्चे उड़ाने पर बांटी मिठाई