लखनऊ (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा)। पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध हर ओर देखने को मिल रहा है। लोग अपनी-अपनी तरह से हमले की निंदा कर रहे हैं। आज लखनऊ में भी वकीलों ने मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सेंट्रल बार में एक शोक सभा का आयोजन कर घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। सेंट्रल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण ने शहीदों के सम्मान में सड़क पर आकर शान्ति मार्च निकला। वे शहीद स्मारक होते हुए गवर्नर हाउस पहुंचे जहां आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका। देश के शहीदों के सम्मान में समस्त अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की मांग की।
वहीं यूपी आएएस एसोसिएशन ने अपने एक दिन का वेतन शहीदों को परिवारों को देने का फैसला किया है