लखनऊ (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा)। आज प्रातः 10.30 बजे पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के प्रांगण में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने कहा कि आतंकी हमले में सी0आर0पी0एफ0 के 42 जवान शहीद हो गये, इनमें उत्तर प्रदेश के 12 जवान शामिल थे। जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। इन सभी शहीद जवानों को शत्-शत् नमन।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 14.02.2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सी0आर0पी0एफ0 के 42 जवान शहीद हो गये। इस हेतु ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्तर प्रदेश की सभी यूनिट्स, बटालियन, पुलिस लाइन्स एवं पुलिस स्टेशन पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रातः 10.30 बजे 02 मिनट का मौन रहने के निर्देश दिये गये थे।