पुलिस के हत्थे चढ़े चार हथियार तस्कर, चार पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बरामद

औरैया.  जिले में पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार पिस्टल और तीन तमंचे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। पुलिस उनसे उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास एक होटल के पीछे पिस्टल और तमंचे की की बिक्री होनी है। यह हथियार तस्कारों द्वारा लाए गए हैं। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र की घेराबंदी कर चारों तस्कारों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से  4 पिस्टल मय मैगजीन 7.68 बोर व 3 तमंचे 315 बोर व 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि अपराधियो में 3 लोग औरैया एवं एक मैनपुरी जिले का निवासी है।