मेरठ (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा)। दिनांक 14-02-2019 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा थाना मंसूरपुर
जनपद मुजफ्फर नगर क्षेत्र से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्र्तराज्यीय गैंग के 04 सदस्य को 02 किलोग्राम गाँजा, 400 पुड़िया गाँजा, 160 पुड़िया भाँग, 105 पुडिया चरस (मूल्य लगभग 05 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ज्ञात हो कि एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा टीम गठित की गयी। एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ की टीम को विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात होने पर कि पश्चिमी उ0प्र0, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में झारखण्ड से मादक द्रव्य पदार्थ गांजा, भाँग एवं चरस की तस्करी कर लायी जा रही है तथा मंसूरपुर जनपद मुजफ्फर नगर में स्कूल के बच्चों को बेचा जा रहा हैं, साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि अनुज पुत्र जसबीर सिह नि0 घासीपुरा थाना मंसूरपुर बेगराजपुर, मुजफ्फर नगर एंव अपने साथियों नरेन्द्र पुत्र बद्रीप्रसाद नि0 अंकित बिहार पंचेडा रोड थाना नई मण्डी, मुजफ्फर नगर, धीरज गौतम पुत्र श्यामधर नि0 भदौही थाना गोपीगंज, इलाहाबाद एंव गोपाल पाण्डेय पुत्र ब्रजकिशोर पाण्डेय नि0 खसोरा थाना हरपालपुर, हरदोई के साथ के साथ भारी मात्रा में गांजा, भाँग एंव चरस हरियाणा एंव आसपास के ठेको से लेकर मंसूरपुर कस्बें में स्थित मेडिकल कालेज के छात्रों को पुड़िया बनाकर बेचते हैं। तब एस0टी0एॅफ ने स्थानीय जिला पुलिस मंसूरपुर के सहयोग से इनकी गिरफ्तारी किया।
गिरफतार अभियुक्त के विरूद्व थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर पर मु0अ0सं0 48 से 51/2019 धारा 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट, पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इन अभियुक्तों के पास से 2 किलोग्राम व 400 ग्राम गांजा पुड़िया (मूल्य लगभग 05 लाख रूपये), 105 ग्राम चरस (मूल्य लगभग 06 हजार रूपये), 160 ग्राम भाॅग (मूल्य लगभग 08 हजार रूपये), 03 अदद मोबाइल फोन एवं रू0 2000/-नकद बरामद हुए।