जर्जर प्राथमिक स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत, लोगों ने एंबुलेंस में की तोड़फोड़

प्रतापगढ़. लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धधुआ गाजन में बुधवार सुबह प्राथमिक स्कूल की मरम्मत के दौरान छत गिरने से मलबे के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर बुझाकर शांत कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, धधुआ गाजन में प्राथमिक स्कूल जर्जर हालत में था। स्कूल की छत की मरम्मत का काम चल रहा था। बुधवार सुबह अचानक स्कूल की छत भरभराकर ढह गई। जिससे वहां काम कर रहे बद्री सरोज और झुरही गुप्ता की मलबे में दबकर मौत हो गई। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में आक्रोशित ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ की। स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं।