उत्तर प्रदेश पढ़ेगा तभी यूपी बढ़ेगा, नकल विहीन परीक्षा का दावा- दिनेश शर्मा
                         

लखनऊ (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा, जनरेटर लेने के निर्देश सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा भी अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि हमारा नारा है 'उत्तर प्रदेश पढ़ेगा तभी यूपी बढ़ेगा'। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार 2018 के मुकाबले पांच लाख कम छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया है।

ज्ञात हो की हाई स्कूल और इंटरमएडिट की परीछाये एक साथ ७ फ़रवरी से प्रारम्भ होगी। हाई स्कूल की परीछा १४ दिन में और इंटरमीडिएट की परीछा १६ दिनों में समाप्त होगी। इस बार पंजीकृत हुए छात्रों की संख्या 31 लाख पंचानबे हजार छह सौ तीन है जबकि पिछली बार 36 लाख अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था। शिक्षाविभाग ने दावा किया है कि नकलविहीन परीक्षा होने के कारण छात्रों के पंजीकरण में कमी आई है। गत वर्ष की तुलना में हाई स्कूल की परीछा में 509933 तथा इंटरमीडिएट के परेच्छा में 405913 परीछार्थियो की कमी हुई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि परीक्षा को लेकर छात्रों के मॉरल बूस्ट अप के लिए उन्हें पत्र लिखे गए हैं।