गोरखपुर (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा): यूपी के कुशीनगर में आज सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का एक लड़ाकू जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा हेतिमपुर के पास सुबह हुआ है, जहां से आबादी वाला क्षेत्र बिलकुल पास में है. हादसे से ठीक पहले पायलट ने पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. इसके बाद जैसे ही लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में गिरा, उसमें आग लग गई.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से सामान्य मिशन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है. इस लड़ाकू विमान ने गोरखपुर एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी. भारतीय वायुसेना का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ जगुआर लड़ाकू विमान अपने रूटीन मिशन पर था.