लखनऊ (वेबवार्ता/अजय कुमार वर्मा) दि0 27-01-2019। एस0टी0एफ0 को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बारासिंघा हिरन के खाल की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य को हिरन की खाल सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञात हो कि वन्य जीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो भारत सरकार की पहल पर एस0टी0एफ0 ने पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में बारासिंघा हिरन व अन्य प्रतिबन्धित वन्य जीवों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही की है। भारत में बारासिंघा हिरन समेत अन्य कई प्रकार के हिरन की प्रजातियां पाई जाती है। इनमें से बारासिंघा हिरन व अन्य प्रजातियों के हिरन के खाल का अवैध व्यापार किया जाता है। विगत काफी दिनों से स्पेषल टास्क फोर्स उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बारासिंघा हिरन के खाल व प्रतिबन्धित पक्षियों की तस्करी करने वाला गिरोह लखनऊ, कानपुर व आस पास के जनपदों में सक्रिय है। जिस पर अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ और सत्यसेन यादव अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ को दिनांक 18.01.2019 को अन्तर्राज्यीय वन्य जीव तस्कर के सम्पूर्ण क्रान्ति ट्रेन में पटना से बैठकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेषन आने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर एसटीएफ उ0प्र0 ने वन विभाग की टीम को लेकर दिनांक 18.01.2019 प्रातः 03.05 बजे चेक किया गया तो मो0 सब्बन पुत्र मो0 शब्बीर निवासी मिर षिकार टोली थाना आलमगंज, जिला पटना बिहार के पास से दुर्लभ प्रजाति के 43 तोतों के बच्चों को बरामद किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 27.01.2019 को जरिये मुखबिर ज्ञात हुआ कि जनपद लखनऊ के चारबाग स्थित एक होटल के पास 02 व्यक्ति बिहार से बारासिंघा हिरन की खाल को बेचने के लिए लेकर आने वाले है। मुखबिर की सूचना को विकसित करते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र नाका जनपद लखनऊ से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनको यह खाल सुपौल के भीमनगर बाजार के रहने वाले अरूण उपाध्याय ने षिकारी नामक व्यक्ति से रू0 02 लाख खरीदवाया था। जिसे हम लोग रू0 05 लाख मंे डील करके बेचते है। षिकारी नेपाल का रहने वाला है वह नेपाल से प्रतिबन्धित जीवों व उनके अवषेष बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध शहरी रेंज, अवध वन प्रभाग, लखनऊ मंे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39ख, 44, 48ए, 49ए, 49बी, 50, 51 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही शहरी रेंज, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा की जा रही है। अभियुक्तों के पास से 01 अदद बारासिंघा हिरन की खाल, 02 अदद आधार कार्ड, रूपया 600/-नगद, 02 अदद मोबाईल फोन सिम बरामद हुआ।